scorecardresearch
 
Advertisement

एक्‍सक्‍लूसिव: अयोध्‍या से देखिए यूपी का बिग बॉस कौन?

एक्‍सक्‍लूसिव: अयोध्‍या से देखिए यूपी का बिग बॉस कौन?

अलग-अलग समय चुनाव में कई तरह के मुद्दे उछाले जाते हैं...विकास का मुद्दा अब सभी पार्टियों के मैनिफेस्‍टो का हिस्‍सा हो गया है. बावजूद इसके राम मंदिर एक बहुत ही मजबूत मुद्दा है जिसकी सबसे बड़ी पहरुआ है बीजेपी. तो क्‍या अयोध्‍या के लोगों के लिए कौन से बड़ा मुद्दा है, विकास या राम मंदिर. इसकी सच्‍चाई और पड़ताल जानने की कोशिश कर रहे हैं हम. तो आज देखिए राम मंदिर की नगरी अयोध्‍या से यूपी का बॉस कौन?

Advertisement
Advertisement