देश की सभी जांच एजेंसियों ने पुणे धमाके के गुनाहगारों को पकड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है. शक की सुई जिन चेहरों के आसपास घूम रही है, उनमें लश्कर से लेकर आईएम के कमांडर तक शामिल हैं. यहां दिखाए जा रहे हैं वे 6 चेहरे, जो हो सकते हैं पुणे के गुनाहगार.