अमन और शांति के लिए उठी आवाज धमाके और तोड़ फोड़ के बीच कहीं गुम हो गयी. मुंबई के आजाद मैदान में असम और म्यामांप में हुई हिंसा के खिलाफ जमा हुए लोग खुद हंगामे पर उतारू हो गए. गाड़ियां खाक कर दी गयी, बसों में तोड़ फोड़ हुई और हिंसा में दो लोगों की मौत हो गयी. 20 से ज्यादा लोग अलग - अलग अस्पतालों में भर्ती हैं.