गांधी परिवार के दामाद पर आरोपों की बौछार हुई तो कांग्रेस के मंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक जवाब देने आगे आ गये. लेकिन केजरीवाल को तो जवाब उनसे चाहिए जिनपर आरोप जड़े हैं. वाड्रा ने जवाब भी दिया तो केजरीवाल पर सस्ती लोकप्रियता पाने की तोहमत लगाते हुए.