पति, पत्नी और प्रेमिका जहां मिल जाएं ये तीनों महाभारत होना तय है. जालंधर के दीपनगर इलाके में हुआ ऐसा ही एक हाइवोल्टेज ड्रामा. रिश्तेदारों के साथ मिलकर पत्नी ने दगाबाज पति को बेनकाब किया, प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ा और फिर शुरु हुआ दे दनादन.