विवाद इतना बढ़ गया कि वो इंसान की शक्ल में हैवान बन गया. पहले बीवी की हत्या की, फिर उसकी लाश के छोटे-छोटे टुकड़े किए उन्हें फ्रीजर में छिपाया और आखिर में एक-एक टुकड़ा ठिकाने लगाता रहा. खबर देहरादून की है और आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.