देहरादून के फ्रीजर वाले दरिंदे का नया चेहरा सामने आया है. पता चला है कि राजेश गुलाटी को कत्ल का ये खौफनाक आइडिया फिल्मों से मिला था. यह भी पता चला है कि वह हॉलीवुड की फिल्में काफी देखता था. उसके लैपटॉप से हॉलीवुड की फिल्म साइलेंस ऑफ द लैम्बस की सीडी मिली है. सूत्रों के मुताबिक इसी फिल्म को देखकर राजेश को बीवी के कत्ल का यह तरीका सूझा.