विकिलीक्स के फंदे में फंस गए हैं बीजेपी नेता अरूण जेटली. विकिलीक्स ने खुलासा किया है कि अरूण जेटली ने एक अमेरिकी रायनयिक से कहा था कि हिंदुत्व उनकी पार्टी के लिए अवसरवादी मुद्दा था.6 मई 2005 को जेटली ने अमेरिकी राजनयिक रॉबर्ट ब्लेक से एक निजी मुलाकात में ये बात कही थी.