अमेरिकी जेल में बंद आतंकवादी डेविड कोलमन हेडली को लेकर विकिलीक्स ने बड़ा खुलासा किया है. विकि के मुताबिक हेडली को सरकार भारत लाना ही नहीं चाहती थी. ये बात एम के नारायणन ने दो साल पहले तत्कालीन अमेरिकी राजदूत से कही थी लेकिन खुलासे के बाद सरकार कह रही है कि ये सिर्फ नारायणन की सोच है. इस बीच चेन्नई में पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन ने सफाई दी है कि इसमें कितनी सच्चाई है, ये सवाल अमेरिकियों से ही पूछी जानी चाहिए क्योंकि ये दो अमेरिकी अफसरों के बीच की बातचीत है.