अपने बारे में विकिलीक्स के खुलासे से गुस्साईं यूपी की सीएम मायावती ने कहा कि विकिलीक्स का मालिक पागल हो गया है और उसे पागलखाने भेजने की जरूरत है. हालांकि विकिलीक्स प्रमुख असांज ने मायावती के बयान पर एतराज करते हुए कहा है कि वह अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगें.