हिसार उपचुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त पर केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि इस हार की पार्टी समीक्षा करेगी. एचजेसी-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप विश्नोई ने हिसार लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांटे के मुकाबले में जीत दर्ज की जिसमें हजारे पक्ष ने मतदाताओं से कांग्रेस को करारी शिकस्त देने की अपील की थी. उपचुनाव में कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही.