अन्ना हजारे ने सरकार के सामने खींच दी है डेडलाइन. 15 अगस्त तक अगर लोकपाल बिल पास नहीं हुआ तो एक बार फिर वो शुरू करेंगे आंदोलन. रामदेव के सत्याग्रह पर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध पर राजघाट पर एक दिन के अनशन पर बैठे अन्ना ने कहा कि लोकबिल की मांग को लेकर वो रत्तीभर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.