दिल्ली और एनसीआर के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. सोमवार रात से शुरू हुआ बौछारों का दौर और मंगलवार की देर रात ओले भी गिरे. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरांचल, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अच्छी बारिश हुई. ओले की वजह से तापमान में जबरदस्त गिरावट महसूस की गई. बादल पूरी तरह से छंटने के बाद सर्द हवाओं का दौर शुरू होगा.