शोभा नामक महिला का ब्याह फ़रीदाबाद के हरिओम के साथ 6 साल पहले हुआ था. ससुराल वाले शोभा को दहेज़ के लिए परेशान किया करते थे. जब मायके वालों ने मांग पूरी करने में लाचारी जताई तो ससुराल वालों का बर्ताव बदल गया और नतीजा शोभा की मौत के रूप में सामने आया.