हर लड़की का सपना होता है कि शादी के बाद उसका भी एक हंसता खेलता घरबार हो, एक खुशहाल परिवार हो. लेकिन जब यही सपना शादी के बाद उसके लिए एक नासूर बन जाए तो फिर जिंदगी नर्क से भी बदतर हो जाती है. आज हम ऐसी दो लड़कियों की दास्तां आपको दिखाएंगे जहां पति के जुल्मों से इनके सपने चकनाचूर हो चुके हैं.