कुछ ही देर में दुनिया की आबादी हो जाएगी सात अरब. खास ये कि धरती का सात अरबवां बच्चा भारत में पैदा हो रहा है. उत्तर प्रदेश के माल गांव में जिसका एलान किया है संयुक्त राष्ट्र ने. पहले बताया गया था कि दुनिया का सात अरबवां बच्चा यूपी के बागपत में पैदा होगा. पिंकी नाम की महिला आज ही उस बच्चे को जन्म देने वाली थी, लेकिन मेडिकल कारणों से बच्चे के जन्म में देरी होने वाली है. ऐसे में अब लखनऊ के माल गांव में जन्म लेने वाले बच्चे को 7 अरबवां बच्चा घोषित करने की तैयारी की गई है.