मॉनसून आया तो गर्मी से राहत लाया लेकिन पहाड़ों की बारिश अभी से बनने लगी है मुसीबत. हरियाणा के यमुनानगर में खेतों में खड़ी फ़सल बाढ़ की चपेट में आ गई है. ख़तरा अब आबादी वाले इलाकों की तरफ़ बढ रहा है. पिछले साल की तबाही का मंज़र एक बार फिर किसानों को डरा रहा है.