80 साल की उम्र में यश चोपड़ा का निधन हो गया. उन्हें बालीवुड का रोमांस किंग कहा जाता था. ये तमगा उन्हें यूं ही नहीं मिला था. वाकई रोमांस को देखने का उनका नजरिया ही औरों से जुदा था. हर दौर में उन्होंने रोमांटिक फिल्में बनाईं. 80 साल की उम्र में उन्होंने 'जब तक है जान' जैसी रोमांटिक फिल्म का निर्देशन किया.