पुणे सीरियल ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों को मिल सकती है एक बड़ी सफलता. सीसीटीवी फुटेज की छानबीन में जांच एजेंसियों को एक ऐसे शख्स का चेहरा नजर आया है जिसके बारे में माना जा रहा है कि उसकी शक्ल यासिन भटकल से हूबहु मिलती जुलती है.