कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा जिस तरह से ताल ठोक रहे हैं, लगता नहीं कि उनके मामले का कोई शांतिपूर्ण निदान निकलने वाला है. उधर येदियुरप्पा के तेवर गरम हैं तो इधर बीजेपी आलाकमान भी नरम नहीं दिख रहा.