मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने से आहत येदियुरप्पा ने लोकायुक्त रिपोर्ट को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. येदियुरप्पा की याचिका पर कल सुनवाई होगी। येदियुरप्पा ने लोकायुक्त को भी एक लिखी है. चिट्ठी में येदियुरप्पा ने लोकायुक्त से सिफारिशों पर पुर्नविचार की अपील की है.