कर्नाटक के सियासी शतरंज पर शह-मात का खेल और उलझ गया है. मंगलवार को येदियुरप्पा दिल्ली और बैंगलोर का रास्ता नापते रहे. राज्यपाल ने दोबारा बहुमत साबित करने के लिए 14 तारीख का समय दे दिया और बागी विधायकों पर कोर्ट का फैसला 15 अक्टूबर तक टल गया.