कर्नाटक के लोकायुक्त की रिपोर्ट से सियासी गलियारों में खलबली मच गई है. रिपोर्ट बेल्लारी की खदानों में अवैध खनन से जुड़ी है. लोकायुक्त जस्टिस संतोष हेगड़े ने अपनी रिपोर्ट में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पर भी अंगुली उठाई है. माना जा रहा है कि वे अपनी रिपोर्ट जल्द ही सौंप देंगे.