योगग्राम से जुड़े ज़मीन विवाद से छुटकारा पाने के लिए रामदेव ने 43 बीघा ज़मीन वापस लौटा दी है. इसके लिए बाक़ायदा चहारदीवारी गिराई गई और पुरानी जगह से काफ़ी पीछे हटकर तारों की बाड़ लगा दी गई है. योगग्राम की तरफ़ से कहा गया कि विवादित ज़मीन से कब्ज़ा छोड़ दिया गया है.