योगगुरु रामदेव की भी मुश्किलें बढती जा रही हैं. रामदेव के तीन कंपनियों और एक ट्रस्ट को ईडी ने नोटिस जारी किया है. मामला फेमा के उल्लंघन का है. जिन चार संस्थानों को नोटिस भेजा गया है, वो हैं- दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट, पंतजलि आयुर्वेज लिमिटेड, वेदिक ब्रॉडकास्टिंग.