आज की युवा पीढ़ी की चाहत क्या है कैसे उसके ख्वाबों पर कुंडली मारकर बैठा है भ्रष्टाचार. लेकिन इन मुश्किलों के बीच भी कैसे कुछ युवा चेहरे बेहतरी की उम्मीद जगाते हैं. इन युवाओं ने अपने संघर्ष और ईमानदार मेहनत से एक मुकाम हासिल किया है. हिंदुस्तान के युवा दिलों की धड़कनों और उनके जेहन में बैठे भविष्य के सपनों को लेकर आया इंडिया टुडे माइंडरॉक्स का तीसरा युथ समिट.