गुडगाँव के सेक्टर-17 में रहने वाले एक 24 वर्षीय युवक नीरज बंसल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. दिल्ली का रहने वाला नीरज गुडगाँव के एक फाइव स्टार होटल ( दी वेस्टिंन ) में बार एटेंडेंट था. रविवार को उसका शव घर में पंखे से लटका मिला. नीरज के परिजनों के अनुसार उसके गले में रस्सी का फंदा था और गले मे कट का निशान भी था जहां से खून बह रहा था. परिजनों को आशंका है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव पंखे से लटकाया है.