एटीएम और लॉकर को खोलने के चक्कर में जयपुर में एक चोर 5 दिनों तक बैंक में बंद रहा. चोर ऐसा-वैसा नहीं मैकेनिकल इंजीनियर है और बाकायदा खाने-पीने की चीजों के इंतजाम के साथ बैंक में घुसा था. उसने दिवाली भी बैंक के मालखाने में ही मनाई और जब पकड़ा गया तब भी अंदर बैठा चाय पी रहा था.