कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने नासिक के एडिश्नल डीसी की हत्या के मामले पर हिन्दुस्तान को झकझोरनेवाला बय़ान दिया. राहुल ने कहा एडिश्नल डीसी की हत्या क्यों हुई, इसपर हमें सोचने की जरुरत है.