विवादों में घिर गई है फिल्म दबंग और विवाद की वजह बना है दबंग का मशहूर गाना मुन्नी बदनाम हुई. इस बाबत फिल्म के निर्माता और सलमान भाई के भाई अरबाज खान को भेजा गया है नोटिस. इस आयटम नंबर में झंडू बाम का इस्तेमाल किया गया है. झंडू बाम इमामी कंपनी का एक ब्रांड है. कंपनी को गाने में झंडू बाम नाम के इस्तेमाल पर भारी आपत्ति है.