पश्चिम बंगाल के बेलूरमठ में देसी बम से धमाका हुआ है. धमाके में तीन लोग घायल हो गए. ये मठ हावाड़ा में है. जब प्रार्थन हो रहा था तभी ये धमाका हुआ. धमाके के बाद सीएम ममता बनर्जी ने बेलूरमठ के अधिकारियों से बात की. देसी बम से हुए धमाके के बाद बेलूरमठ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.