सूरत में तीन मंजिला इमारत गिरने से एक बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में अबतक 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.बताया जा रहा है जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था और लोग यहां खाना खाने के लिए इकट्ठा हुए थे. नगर निगम के कमिश्नर ने तीन मौत की पुष्टि की है. हालांकि दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है.