कभी कभी सच इतना खौफनाक होता है कि रुह तक हिल जाती है. बदायूं में ऐसा ही कुछ हुआ. एक बच्चा मौत के शिकंजे में घंटो रहा औऱ हजारों लोग असहाय खड़े थे. बच्चा चीख रहा था कि पापा बचा लो लेकिन बदकिस्मती देखिये कि उस वक्त हर इंसान लाचार था.