गुजरात भी आज 50 साल का हो गया. पूरे गुजरात में इस दिन को पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. सालगिरह की पूर्व संध्या पर वडोदरा में मशाल जुलूस निकाला गया और गुजरात जयनाद कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें हज़ारों लोगों ने शिरकत की. बच्चे, बूढ़े और जवान सबने अपने अपने अंदाज़ में जयनाद किया. कोई घंटा-घड़ियाल बजा रहा था, कोई नारे लगा रहा था तो कोई शहनाई और नगाड़े बजाने में मशगूल था.