दिल्ली के भैरों सिंह रोड के पास गाड़ियों की हुई सिलसिलेवार टक्कर. इस टक्कर में ट्रक के साथ शामिल थीं पांच गाड़ियां. दरअसल, स्ट्रीट लाइट ठीक करने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक ट्रक भैरों सिंह रोड से गुजर रहा था तभी बत्ती लाल हो गई. रेडलाइट देखते ही सारी गाड़ियां रुक गईं, लेकिन, ब्रेक फेल होने से ट्रक रुक नहीं पाया और अपने से आगे वाली गाड़ी से टकरा गया.