एक बहू का अपनी सास पर अत्याचार का मामला सामने आया है. कौशांबी में बीमार सास की बहू ने जमकर पिटाई की. हैराम कर देने वाली बात यह है कि इस वीडियो को बीमार बुजुर्ग औरत के बेटे ने खुद बनाया है. देखिए रिश्तों को तार-तार कर देने वाली वीडियो में किस तरह बहू अपनी सास की पिटाई कर रही है.