दिल्ली की 25 साल की लड़की का शव हापुड़ में मिलता है और जब पुलिस दिल्ली में उसके घर पहुंचती है तो उसका परिवार गायब पाया जाता है. इस हत्याकांड ने यूपी और दिल्ली पुलिस की नींदें उड़ा दी है. पुलिस के सामने सबसे बड़ी मिस्ट्री ये है कि आखिर नैना का पूरा परिवार अचानक गायब कहां हो गया.