संत के वेश में जिस्मफरोशी का धंधा कराने वाले बाबा इच्छाधारी के चेहरे से एक डायरी हटाएगी मुखौटा. पिछले दिनों दिल्ली के जवाहर पार्क स्थित अपने आश्रम से गिरफ्तार इच्छाधारी के ठिकाने से मिली है एक डायरी जिसमें ढोंगी बाबा का कच्चा चिट्ठा दर्ज है.