इंदौर की ये प्रेम कहानी जितनी दिलचस्प है, उतनी दर्दनाक भी है. इस रियल लव स्टोरी में ऐसी ट्रैजडी है, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे इश्क नहीं आसां. ये रिश्ता शहर की गलियों में इश्क से होते हुए सात जन्मों के बंधन में बंध गया है.