scorecardresearch
 
Advertisement

हाइवे पर खड़े कंटेनर में यूं घुस गई तेज रफ्तार कार

हाइवे पर खड़े कंटेनर में यूं घुस गई तेज रफ्तार कार

एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. ग्वालियर झांसी हाइवे पर एक तेज रफ्तार टाटा सफारी सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी.  इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. अगर गाड़ी की रफ्तार धीमी रही होती तो यह हादसा टल सकता था. सड़क परिवहन मंत्रालय की एक रिपोर्ट बताती है कि सड़क हादसों में एक बड़ा हिस्सा तेज रफ्तार से होने वाले दुर्घटना का है. सरकार इसीलिए समय-समय पर कम रफ्तार में वाहन चलाने की एडवाइजरी जारी करती रहती है.

A shocking video has surfaced. A high speed Tata Safari hit into container at Gwalior-Jhansi highway. A young man died in this accident. Had the speed of the car been slow, then the accident could have been avoided. A report from the Ministry of Road Transport suggests that a major portion of road accidents is due to accelerated accidents. The government therefore continues to issue advisory from time to time to run vehicles at low speeds.

Advertisement
Advertisement