घर में बेकार पड़े डिब्बे, खाली बोतलों और गत्तों को जोड़कर कोई क्या बना सकता है. ज्यादा से ज्यादा कुछ मामूली इस्तेमाल की चीज. लेकिन, पुणे के एक शख्स ने ऐसी बेकार चीजों के सहारे 200 परिंदों को दी है नई जिंदगी.