वाराणसी के मुस्तफाबाद गांव में एक वकील ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं. राघवेन्द्र नाम के इस वकील ने एक महिला को पिछले चार सालों से बंधक बनाया हुआ था. इस दौरान उसने इस महिला से जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इसके अत्याचारों से परेशान जब इस महिला ने भागने की कोशिश की, तो राघवेन्द्र ने पहले तो उसके बाल और भवें नोच डाली और फिर उसके कपड़े उतारकर उसकी बेरहमी से पिटाई की.