उन्नाव के डौंडियाखेड़ा में एक हजार टन सोने का सपना सपना ही रह गया. ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने वहां से अपना बोरिया विस्तर भी समेट लिया है लेकिन सवाल है कि कैसे उड़ी हजार टन सोने की अफवाह. कैसे एएसआई भी लग गई सोने की खुदाई में और खुदाई से पहले ही कौन चाह रहा था सोने में दस फीसदी का हिस्सा.