दक्षिणी दिल्ली में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. तुगलकाबाद कंटेनर डिपो में लगी भीषण आग वहां पास में ही पड़े 600 जिंदा बम के खोखों तक पहुंच गई थी. हालांकि आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन अगर वहां से 600 बम के खोखे नहीं हटाए गए तो फिर भविष्य में बड़ी तबाही मच सकती है.