दिल्ली के पांडव नगर में चेकिंग के लिए रोकने के बाद पुलिसवाले ने अशोक नाम के एक व्यक्ति के सीने में मुक्का मार दिया. मुक्का लगने से अशोक जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने अशोक को अस्पताल पहुंचाने के बजाय ऑटो में बैठाकर घर भेज दिया. अशोक घर पहुंचा और परिवारवाले उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक देर हो गई थी, उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.