राजस्थान के भीलवाड़ा में कर्ज वसूली के लिए गए एक युवक को कर्जदारों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा. पीड़ित रमेश के मुताबिक उसने मिट्ठ लाल को 30 हजार रुपये उधार दिए थे. 24 अगस्त को मिट्ठ लाल ने उसे रुपये लेने के लिए फोन करके बुलाया. जब वो पहुंचा तो गांव के करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से उसे पीटना शुरू कर दिया.