मुंबई में एक बाइक सवार के सिर पर ऐसा जुनून चढ़ा कि उसने भरे ट्रैफिक में अपनी जान जोखिम में डाल दी. दोनों हाथ हवा में कर लिए और बाइक की सीट से हटकर हैंडल पर बैठ गया. उस स्टंटबाज का एक-एक लम्हा देखकर ऐसा लग रहा है कि कोई बड़ा हादसा हो जाएगा.