नाग सांप काट ले और समय पर डॉक्टरी सहायता नहीं मिले तो जान बचानी मुश्किल हो जाती है. लेकिन राजस्थान के टोंक में कुछ लोग खुद को जहरीले नाग से बार बार डसवाते है  इनका दावा है कि उनके देवता तेजाजी की कृपा से उनका बाल बांका भी नहीं होता.