देहरादून के एक बैंक में एक शख्स ने खुदकुशी कर ली. आरोप है कि लोन की किश्त नहीं भरने पर बैंक ने उसे इस कदर परेशान किया कि उसने जान दे दी. बताया जा रहा है कि शख्स ने लोन लेकर गाड़ी खरीदी थी. पिछले दो महीने से किश्त नहीं चुकाने पर बैंक के एजेंट ने उसकी गाड़ी उठा ली थी.