सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर की सरकार नौकरी छोड़कर संत का चोला ओढ़ने वाला रामपाल आखिरकार कानून के शिकंजे में आ ही गया. आज कोर्ट में उसकी पेशी होगी. संतगीरी से सलाखों तक का रामपाल का सफर कई सवाल खड़े करता है और जैसे जैसे वक्त बीतेगा सवाल बढ़ते जाएंगे.
A self styled godman who was once an engineer